राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी द्वारा क्विज-ए-थॉन स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन

ram

जयपुर। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के तत्वावधान में संचालित राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) की ओर से क्विज-ए-थॉन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1500 युवाओं ने भाग लिया। यह छात्रवृत्ति परीक्षा राज्य के युवाओं को उभरती हुई तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भविष्य के लिए तैयार होने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

क्विज-ए-थॉन का आयोजन संभाग एवं जिला स्तर पर किया गया, जिससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं को भी इस महत्वपूर्ण पहल में भाग लेने का अवसर मिला। यह परीक्षा न केवल युवाओं की तकनीकी क्षमता का आकलन करती है, बल्कि उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित भी करती है।

मिलेगी 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति

क्विज-ए-थॉन के माध्यम से चुने गए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की ओर से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। चयनित होने वाले छात्रों को वैश्विक टेक विशेषज्ञों से सीखने और इंडस्ट्री-रेडी बनने का अवसर मिलेगा।

आर-कैट राजस्थान सरकार की युवाओं को उन्नत कौशल से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को पूरा कर रहा है। यह पहल युवाओं को एक शानदार करियर की ओर अग्रसर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। चयनित प्रतिभागियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *