जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध की त्रैमासिक बैठक आयोजित

ram

झालावाड़। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्राप्त प्रकरण एवं उनके निस्तारण व लम्बित प्रकरणों, बाल श्रम, भिक्षावृति की रोकथाम, चाइल्ड लाइन को प्राप्त हुए प्रकरणों, राजकीय व गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं में आवासरत बालक-बालिकाओं के पलायन को रोकने एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम 2012 के तहत लैगिंक दुर्व्यवहार से पीड़ित बच्चों के प्रकरणों पर समीक्षा एवं चर्चा की गई।

इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। वहीं किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा त्रैमासिक प्राप्त एवं निस्तारित प्रकरणों की जानकारी प्रदान की गई।

एक युद्ध नशे के विरूद्ध की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए समाज के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले एवं समाज को नशे से मुक्त करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले में नशे के सेवन पर नियंत्रण लगाने हेतु प्रोफेशनल कोर्सेज कराने वाली शिक्षण संस्थाओं की मॉनिटरिंग करते हुए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों की काउन्सलिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में शराब की अवैध रूप से हो रही बिक्री को रोकने के लिए एवं रात्रि 8 बजे बाद शराब की बिक्री करने वाली दुकानों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आसपास 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मादक पदार्थ बेचने पर भी व्यापक रूप से मॉनिटरिंग की जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित पखवाड़े के समापन के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को नशा नहीं करने एवं इसके लिए आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक महिला अनुसंधान सेल कैलाश चन्द जाट, जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास यादव, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप कुमार, जिला श्रम अधिकारी अजय व्यास, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह, सदस्य गजेन्द्र कुमार सेन, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *