Puja Khedkar की मुश्किलों में हुई बढ़ोतरी, पुलिस की टीम पहुंची विवादित अधिकारी के घर, ढ़ाई घंटे तक रही

ram

महाराष्ट्र में ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को पुलिस की टीमें पूजा के घर पहुंची थी। वाशिम स्थित पूजा के घर पर पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की है। पूजा के घर महिला पुलिस की टीम पहुंची थी। पुलिस की टीम पूजा के पिता और मां की तलाशी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

जमीन पर कब्जे को लेकर जन्में विवाद और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने पूजा के माता और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूजा खेडकर की नौकरी पर भी लगातार संकट मंडरा रहा है। पूजा को मानसिक रुप से बीमार होने का सर्टिफिकेट जारी होने की रिपोर्ट तलब की गई है। बता दें कि ये रिपोर्ट केंद्रीय जांच कमेटी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार अगर पूजा दोषी पाई जाती है तो उनकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है।

ढाई घंटे पूजा के घर में रही पुलिस
पूजा के वाशिम स्थित घर पर महिला पुलिस कर्मियों की टीम पहुंची थी जिसमें तीन लोग शामिल थे। इसमें एक एसीपी भी थी। इस दौरान टीम ने पूजा से क्या पूछताछ या बात की है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आधिकारिक कारणों से टीम विवादित अधिकारी के घर गई थी।

सच्चाई की जीत होगी- पूजा
विशेषाधिकारों का कथित दुरूपयोग करने और दिव्यांगता एवं ओबीसी कोटा का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परिवीक्षाधीन अधिकारी पूजा खेडकर अपने खिलाफ जारी जांच से जुड़े सवालों को सोमवार को टाल गईं। उन्होंने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत होगी। इस बीच, पुणे पुलिस ने एक अलग आपराधिक मामले में उनके माता-पिता की तलाश की। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में वर्तमान में पदस्थ कनिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे के समाहरणालय में उनकी नियुक्ति के दौरान उनके आचरण को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद, ‘‘मीडिया ट्रायल’’ किये जाने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *