टोंक जिले के विकास हेतु जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

ram

टोंक। जिले के जनप्रतिनिधि निवाई-पीपलू के विधायक रामसहाय वर्मा, जि़ला प्रमुख टोंक सरोज बंसल, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल ने रविवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा केे निवास पर भेंट कर आगामी बजट में टोंक जि़ले में औद्योगिक विकास, सडक़, शिक्षा, चिकित्सा, उपखण्ड, तहसील व पंचायत स्तर पर खेलों के विकास के लिए पर्याप्त बजट स्वीकृत करने के लिये मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि टोंक जिले का पर्यटन सर्किल बनाकर उसे विकसित करवाने की भी मांग की, जिसमें उन्होने बताया कि टोड़ारायसिंह बीसलपुर, मिनी पुष्कर मांडकला, ककोड़ हाथी भाटा, आमली सफारी सहित सवाई माधोपुर तक पर्यटन सर्किल बनने से जिले का विकास होगा। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए भी आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *