बालोतरा। विशिष्ट शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला बालोतरा में त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की श्रृंखला में माह मार्च 2025 का जनसुनवाई कार्यक्रम जारी किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की श्रृंखला में माह मार्च 2025 का जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम गुरुवार, 06 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरुवार, 13 मार्च 2025 को अटल जन सेवा शिविर एवं तृतीय गुरुवार 20 मार्च 2025 को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन अभियोग निराकरण विभाग के प्रदत्त निर्देशों की पालना करते हुए जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
माह मार्च जनसुनवाई कार्यक्रम जारी : 06 मार्च को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई होगी आयोजित
ram