-जनसुनवाई में आए परिवादियों को शीघ्र मिले न्याय: सम्भागीय आयुक्त
सवाई माधोपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण राज्य सरकार की मंशाअनुरूप शीघ्र किया जाए ताकि उनका सरकार पर भरोसा बना रहे। उन्होंने जिलेभर से आए कुल 61 प्रकरणों के परिवादियों को सुना व उनके परिवाद का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रदान किए।
इस दौरान सड़क से अतिक्रमण हटवाने, थ्री-फेज ट्रांसफार्मर से अवैध लाईन हटवाने, झूठी शिकायत कर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने, बिजली का कनेक्शन करवाने, कृषि कनेक्शन चालू करवाने, 132 केवी जीएसएस लगवाने, सीमाज्ञान करवाने, सेवानिवृति के बाद मिलने वाले परिलाभ दिलवाने, रास्ता दिलवाने, रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर लगवाने, महिलाओं को नरेगा में सुचारू रूप से काम नहीं देने, तबादला होने के बावजूद रिलीव नहीं करने, नाम शुद्धीकरण करवाने संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिसिंह मीना, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीना, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।



