कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने गुरूवार को लाडपुरा पंचायत समिति की मांदलिया ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान मांदलिया निवासी परित्यक्ता महिला हेमलता ने गुहार लगाई कि परित्यक्ता का प्रमाण पत्र नहीं होने से उनको पेंशन नहीं मिल रही है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही उपखंड अधिकारी लाडपुरा को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान ही फार्म भरकर पटवारी, ग्राम सेवक एवं सरपंच के हस्ताक्षर करवाने के बाद एसडीएम लाडपुरा ने अपने हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र बनाकर दिया। इसके बाद परित्यक्ता महिला के पेंशन का फार्म भी ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया। जनसुनवाई में बक्शपुरा प्राथमिक विद्यालय की भूमि के सीमांकन के प्रकरण में जिला कलक्टर के निर्देश के बाद गुरूवार को ही सीमांकन किया गया।
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के सात प्रकरणों में जिला कलक्टर ने मौके पर ही सर्वे के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देश बाद गुरूवार को ही सर्वे पूरा कर लिया गया। पंचायत स्तरीय इस जनसुनवाई में कुल 38 परिवाद प्राप्त हुए। जिसमें जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का समय पर निस्तारण करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाएं रखें, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह, उपखंड अधिकारी लाडपुरा गजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मांदलिया में जिला कलक्टर की जनसुनवाई
ram