जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में माह अ्रप्रेल 2025 के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा जिले में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आयोजन करने के सम्बन्ध में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम 17 अप्रेल (गुरुवार) को ग्राम पंचायत जानरा पंचायत समिति सम एवं 24 अप्रेल (गुरुवार) को ग्राम पंचायत रिदवा, पंचायत समिति जैसलमेर में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल करेगें।
इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी 17 अप्रेल (गुरुवार) को ग्राम पंचायत रामदेवरा पंचायत समिति सांकड़ा एवं 24 अप्रेल (गुरुवार) को ग्राम पंचायत चेलक, पंचायत समिति फतेहगढ़ में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल करेगी।
इस दौरान समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत तिथि व समय पर जिला व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में अनिवार्य रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेगें।