टोंक । राजस्थान जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति टोंक ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों को राजएसएसओ-एएमएस ऐप पर उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त रखने व ऑनलाईन अवकाश प्रार्थना पत्र की बाध्यता मुक्त करने की मांग की है। समिति के बाबूलाल, राजेश कुमार, रामावतार यादव, मुन्नालाल, रामकिशन एवं छीतरलाल आदि कर्मचारियों ने बताया कि अभियांत्रिकी विभाग राज्य सरकार द्वारा आपातकालीन सेवाओं (पेयजल) हेतु गठित किया हुआ विभाग है, जिसके मूल उद्देश्य/कार्य समय पर निरंतर एवं निर्विध्न रूप से शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल सप्लाई के कार्य को सुनिश्चित करना एवं आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाना है, विभाग का प्रत्येक कर्मचारी 24 घण्टे काम करता है, कार्यालय समय के अतिरिक्त समय पर भी कार्य करते हुए बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्तों के राजकार्य का निर्वाहन किया जा रहा है, जबकि पूर्व में विभाग के कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य घंटों के लिए अतिरिक्त कार्यभत्ता मिलता था, जो राज्य सरकार के आदेश के बाद अब बंद कर दिया गया है। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्राय: पेयजल सप्लाई के अनुसार एवं मेंटेनेंस कार्य के अनुसार अलग-अलग समय पर कार्य करना होता है, कई बार लाईन/मोटर के खराब हो जाने के कारण कर्मचारियों को वक्त-बेवक्त कार्य करके, समय पर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। ऐसी स्थिति में ड्यूटी समय की बाध्यता विभाग के मूल कार्य को भी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता से श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति टोंक ने दिया ज्ञापन
ram