पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारी संस्कृति और धर्म : गोस्वामी

ram

बून्दी। गणेश बाग स्थित माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर उनके दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के जिला आयुक्त ओमप्रकाश गोस्वामी ने कहा कि ‘बेजुबान पशु पक्षियों की रक्षा करना और विशेषकर गर्मी के दिनों में इनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करना हमारी संस्कृति और धर्म है। इन्होंने कहा कि सभी को सृष्टि, पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राजबहादुर ने कहा कि वर्तमान युग में मानव जहां प्रकृति से दूर होता जा रहा है, ऐसे में पशु-पक्षियों के हितार्थ ऐसे कार्य प्रशंसनीय और अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है।
इस दौरान जिला सचिव लोकेश कुमार जैन ने कहा कि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष हिन्दुस्तान स्काउट गाइड मदन दिलावर के निर्देशानुसार पशु पक्षियों सहित जन सेवा के कार्य निरन्तर किए जा रहे हैं। इस अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी और इन मूक जीवों को संरक्षण भी मिलेगा। इस मौके पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर, जिला ऑर्गेनाइजर गिरधारी लाल शर्मा, ट्रेनिंग काउन्सलर आतिश वर्मा, महावीर सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *