सवाई माधोपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में खंडार एवं बौली ब्लॉक की समस्त आशा, एएनएम और सीएचओ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण डॉ. गौरव चंद्रवंशी मनोचिकित्सक, सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर द्वारा मानसिक बीमारियों के लक्षणों, मनोरोग को लेकर जो अंधविश्वास समाज में है उसको कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अनिद्रा, उदासी, कम में मन न लगना, बहम करना, अकेले में बड़बड़ाना, गुस्सा, याददाश्त की कमी, बार बार एक ही कम करना जैसे बार बार हाथ धोना, घबराहट, कम्पन, मंदबुद्धि होना मनोरोग के लक्षण हैं, ऐसे लक्षण होने पर मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। इसी के साथ शनिवार को सीएचसी खंडार में निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन कर मनोरोगों का इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अमित सोनी धर्मेंद्र, रविन्द्र, मनमोहन उपस्थिक रहे।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का दिया प्रशिक्षण
ram