शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर उपलब्ध कराएं : जिला कलक्टर

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि शहर में चल रहे सीवर लाइन सहित अन्य कार्यों से संबंधित शिकायतों के लिए नगर निगम टोल फ्री नम्बर उपलब्ध कराए जिस पर आने वाली शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज कर उनका समुचित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कार्य चल रहे हैं वहां एक बोर्ड लगाकर उस पर कार्य शुरू होने एवं पूरा होने की तिथि के साथ ही कार्य कर रही एजेंसी एवं संबंधित अभियंताओं के मोबाइल नम्बर भी लिखे जाएं ताकि कार्य में देरी, खोदी गई सड़क समय पर रिपेयर नहीं होने तथा कार्य की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर नालों की सफाई एवं सीवरेज संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीवर चैम्बर एवं सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत समय पर हो ताकि आमजन को बारिश के मौसम में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पडे़। उन्होंने कई जगह सीवर चैम्बर सड़क से ऊपर उठे होने एवं कई जगह सड़क के अंदर धंसे होने पर नाराजगी जताई एवं संबंधित अभियंताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने केडीए के अभियंताओं को हर सप्ताह मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करने एवं गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर संबंधित कॉन्ट्रेक्टर पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने सोगरिया स्टेशन के समीप रोटेदा रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पास नाले की सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकपुरी एवं रेलवे सोसायटी में चल रहे सीवर लाइन कार्यों के साथ ही पुलिस लाइन, माला फाटक के निकट नाला सफाई, बारां रोड एवं बोरखेड़ा उज्ज्वल विहार में चल रहे सीवर लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सीवर लाइन कार्यों के दौरान डाले जा रहे सीवर चैम्बर का निरीक्षण कर उन्हें ठीक करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी, दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव, अधीक्षण अभियंता नगर निगम उत्तर महेश गोयल, अधिशाषी अभियंता कुलदीप प्रेमी सहित कोटा विकास प्राधिकरण के अभियंता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *