आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाए : जिला कलक्टर

ram

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैठक में लाईट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, बिजली, सड़क सहित विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में मिशन दृष्टि अभियान, शुद्ध आहार मिलावट पर वार, आयुष्मान भारत ई-केवाईसी, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, बाबूल की बिटीया अभियान, एकल महिलाओं को पात्रता अनुसार पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनएफएसए एवं पीएमएवाई में अधिकाधिक पात्रों को जोड़ा जाए।

जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी से शहरी एवं ग्रामीण पेयजल योजना व एमजेएसए के कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी से विद्युत सप्लाई, पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना व मॉडल ग्राम को लेकर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विकास कार्यो को निर्धारित तिथि पर गंभीरता से लेते पूर्ण करें ताकि आमजन को उसका लाभ समय पर मिले।

इसी के साथ ही उन्होंने पीएम स्वनिधी योजना, पीएम शहरी रोजगार गारंटी योजना, स्वामित्व योजना के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बैठक में दिए निर्देशों की पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और आपसी समन्वय से कार्य करें। जिला कलक्टर ने विभागों को मांडना कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने साईबर जागरूकता के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राजीविका की महिलाओं को ऑनलाईन बैंकिग व फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में जागरूक करने की बात कही।

पंच गौरव कार्य योजना पर हुई चर्चा

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले की आर्थिक, पारिस्थितिकी एवं एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण व संर्वधन के उद्देश्य से पंच गौरव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से पंच गौरव कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा की वन, कृषि, उद्योग, पर्यटन और खेल विभाग आपसी तालमेल से कार्ययोजना बनाये। उन्होंने पंच गौरव के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों के माध्यम से भी पंच गौरव की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाई जाये। जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल, रात्रि चौपाल व जनसुनवाई के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागाधिकारियों को सभी प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने लीगेसी वेस्ट के बारे में पूछा व समुचित साफ-सफाई पर जोर दिया।

उन्होंने जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सांख्यकी विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, रसद विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं व विकास कार्याे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राप्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें-एडीएम

अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या ने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित किए जाए साथ समयबद्धता से कार्य करते हुए अपडेटेड रिर्पोट प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने लाईट्स पोर्टल सहित अन्य पोर्टल पर आवश्यक डाटा विहित समय पर अपडेट करें। उन्होंने यह भी कहा कि सम्पर्क पोर्टल व जनसुनवाई के परिवादों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्वतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *