पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत ‘‘हर घर नल से जल‘‘ के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रगति समीक्षा आयोजित की गई। बैठक मे अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर मंत्री ने जिले की कुल वार्षिक लक्ष्य अब तक 13352 लक्ष्यों की प्राप्ति पर संतोष जताते हुए शेष लक्ष्यों को समयपूर्व ,समयबद्व तरीके से अर्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके साथ ही पेयजल विहिन आंगनवाडी एवं विद्यालयों को शीघ्र जल जीवन मिषन के तहत पेयजल से नल कनेक्शन देने के निर्देश दिये ं। जिले में अब तक स्वीकृत कुल 164 योजनाओं के विरूद्व 163 के कार्यादेश जारी होने एवं शेष मुख्यालय स्तर पर निर्णय के लिये लम्बित 1 योजना के कार्यादेश शीघ्र जारी कराने के प्रयास व जल गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देते हुए नियमित निगरानी के निर्देश दिये ।साथ ही जिले मे लम्बित 100 से अधिक गांव के हर घर जल प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने के लिये ग्रामीण विकास विभाग एवं जलदाय विभाग को कहा । इस अवसर पर समीक्षा बैठक मे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, मनीष माथुर, अधीक्षण अभियंता परियोजना, दिनेष कुमार, अधिषाषी अभियंता परियोजना, हरीराम चौधरी, आदि उपस्थित रहें।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रगति समीक्षा
ram