विभागीय कार्यों की प्रगति, आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को विभागीय कार्यो एवं आवश्यक सेवाओं को लेकर बैठक आयोजित की हुई। जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, तथा जन शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पीएचईडी एवं ऊर्जा विभाग को समय पर मरम्मत कार्य और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ट्रिपिंग की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों विशेषकर डायरिया, मलेरिया, डेंगू आदि से बचाव के लिए प्रभावी कार्य योजना लागू करने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में दवाओं एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणा के कार्य एवं फ्लैगशिप स्कीम से संबंधित विभागीय कार्यों को संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल, समन्वय संगम पोर्टल, ई फाइलिंग एवं वीवीआईपी स्तर से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर एडीएम दिवांशु शर्मा, एसीईओ हरिशचंद मीणा, डीएसओ एवं नगर परिषद आयुक्त अनील चौधरी, अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता एन एम बालोटिया, पीएमओ डॉ. नरेन्द्र मेघवाल, सहायक निदेशक सतीश परिहार, संयुक्त निदेशक कृषि हरिबल्लभ मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक जनवेद मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *