गडरा रोड। पीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामूहिक रूप मनाया गण तंत्र दिवस , उप खंड अधिकारी ने किया सहरनीय कार्य करने वालो को समानीत ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ मेहमानो का स्वागत। बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड में 76 वे गण तंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि झवर लाल मितल ने ध्वजारोहण किया राष्ट गान के बाद सभी विद्यालयों के द्वारा प्रेड पीटी व्यायाम किया गया वहीं छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए उसके बाद क्षेत्र में सभी विभागों के अच्छे संस्कार और सहरानिय सेवा देने वाले कई कर्मचारी और अधिकारी को उप खंड प्रशासन के द्धारा प्रशस्वी पत्र दे कर समान किया पंचायती राज विभाग से, सहायक विकास अधिकारी राम भारती गोस्वामी, ग्राम विकास अधिकारी, खीमा राम, सरपंच खारची अशोक सिंह, जल संसाधन विभाग से पूना राम, शिक्षा विभाग से रमेश सेज्जू, धर्मा राम, ज्ञाना राम, राजस्थान पुलिस से विमलेश चौधरी, रमेश कुमार, राजस्व विभाग से कनिष्ठ लिपिक भगवान सिंघ भाटी सहित कई कार्मिकों को समानित्त किया, इस मौके पर सरपंच गडरा रोड डेमी देवी, पूर्व सरपंच रमेश चंद्र, तहसील दार प्रीतम सिंह, थाना अधिकारी हनुमान राम विश्नोई, सीबीओ टीकम राम वागेला, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह, बालिका, विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन लाल बालाच, सहित कई अध्यापक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
ram