राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ram

धौलपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा नगर परिषद सभागार धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका का दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां शक्ति स्वरुपा है। आज सभी क्षेत्रों में बेटियां अपना परचम लहरा रही है। जब हम बेटा बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे तब ही सही अर्थों में बालिका दिवस का आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी । इस दौरान उन्होंने द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के बारे में बताते हुए कहा की भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को 3 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती हैं। आपको कहीं पर भी भ्रूण लिंग परीक्षण की जानकारी मिलती है तो उसे गोपनीय रूप से हमें सूचित करें बताने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शिवकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में बेटियों के स्वास्थ्य संबंधी एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के बराबर अवसर प्रदान करने बेटियां भी बेटों के समान घर परिवार का नाम रोशन करती हैं।जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी पंकज शुक्ला ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नृत्य नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव मीना द्वारा स कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान कैलेंडर विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की बालिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *