अरांई में भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली

ram

अरांई। अरांई में जगदीश मन्दिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया। जगदीश मन्दिर से कस्ब के विभिन्न मोहल्लों से भगपान जगन्नाथ की रथ यात्रा को खींच कर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। पूजारी श्रवण कुमार बोहरा, दशरथ बोहरा, महेश बोहरा ने बताया कि वर्षो से अरांई में स्थित जगदीश मन्दिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम एवं बहिन सुभद्रा के रथ पर बैठा कर कस्बे में शोभा यात्रा निकाली जाती है। रथ यात्रा साक्षी जेडगोपाल महाराज के मन्दिर पंहुची जहां रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साक्षी गोपाल महाराज के मन्दिर परिसर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद शोभा यात्रा वापस जगदीश मन्दिर पंहुची जहां विधि विधान से उनकी स्थापना की गई। रथ यात्रा में पंडित गिरधर गोपाल शर्मा, नीरज पाराशर, लक्ष्मीनारायण सोमानी, सजीव शर्मा, प्रेमचंद सोमानी, ओम प्रकाश बोहरा, अनिल जैन, सूरज मल खंडेलवाल, कैलाश ओझा, जगदीश मिश्र सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *