सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर तहसीलदार नीरू सिंह ने बताया कि तहसील सवाई माधोपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से खरीफ सम्वत् 2082 में 104 ग्रामों की फसल को व्यापक नुकसान हुआ, जिससे कुल 33,248 काश्तकार प्रभावित हुए हैं। प्रशासन द्वारा मुआवजा प्रक्रिया के तहत अब तक 16,394 काश्तकारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है, जबकि 2,103 काश्तकारों के प्रकरण डुप्लीकेशन के कारण वापस पटवारी स्तर पर भिजवा दिए गए हैं। शेष 14,742 काश्तकारों द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनका मुआवजा भुगतान प्रक्रिया से लंबित है।
प्रशासन ने प्रभावित काश्तकारों से अपील की है कि वे शीघ्र अपना आधार कार्ड की प्रति, जमाबंदी की प्रति, मोबाइल नंबर तथा जनाधार से लिंक बैंक खाते की प्रति संबंधित पटवारी अथवा तहसील हेल्प डेस्क पर उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा राशि का त्वरित एवं निर्बाध भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। समय पर दस्तावेज उपलब्ध कराने से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत मिल सकेगी।
अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया तेज
ram


