विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं व राइजिंग राजस्थान के एमओयू को लेकर की चर्चा

ram

बारां। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं तथा राइजिंग राजस्थान के एमओयू क्रियान्वयन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभागवार कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आमजन के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का तत्काल मौके पर निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी एवं सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते आमजन को सरकार की योजनाओं से शत् प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादोें की समीक्षा करते हुए एडीएम ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार के लम्बित परिवाद 30 दिन से अधिक के नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवादियों की समस्याओं को लेकर सजग रहें और समय पर समाधान करें। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण शालीनता व गुणवत्तापूर्ण करें ताकि परिवादी संतुष्ट हो सकें। उन्होंने जिले की रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकाज पर ई-फाईल निस्तारण समय पर करने व औसत निस्तारण समय सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विकास कार्यक्रमों की प्रगति, लंबित परियोजनाओं की समीक्षा, विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा और कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उपाय के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने और आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
एडीएम ने जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए की गई कार्रवाई से जिला कार्यालय को अवगत करवाने के निर्देश दिए। केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं में वांछित प्रगति लाने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें और नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करें।
उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समन्वय संगम पोर्टल पर स्वयं के स्तर से अर्न्तविभागीय मुद्दे अपलोड़ करने एवं संबंधित विभागीय अधिकारीयों को मुद्दा निस्तारण पर रिपोर्ट अपलोड़ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में पेयजल सप्लाई की स्थिति, पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, पन्नाधाय बालगोपाल योजना, पैंशन सत्यापन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी एसई डीआर क्षेत्रिय, जेवीवीएनएल एसई एनएम बिलोटिया, सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैंदालाल रैगर, उपनिदेशक राकेश कुमार वर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *