बांग्लादेश में हिन्दू युवक की लिंचिंग पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया, भारत सरकार से संज्ञान लेने की मांग

ram

नई दिल्ली | बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिन्दू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध बताते हुए भारत सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के विरुद्ध अपराध है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर भारत सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा मज़बूती से उठाए।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले के भालुका इलाके में धर्म का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना गुरुवार रात भालुका उपजिला के दुबालिया पाड़ा क्षेत्र में हुई।
भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *