गंगापुर भीलवाडा। निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए भी प्रदेश के अभ्यारण्यों में निशुल्क भ्रमण करने की मांग को लेकर नगर के शिक्षकों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई को सौंपा! ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब राजस्थान के अभ्यारण्यों में निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है ! अतः निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने भी मांग कि है कि निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाये ताकि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों में अधिक से अधिक संख्या में वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा हो सकें।

निजी स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
ram