प्रमुख सचिव माइंस ने दिया अधिकारियों को तीन सूत्री संदेश

ram

-वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई व राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय : प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत

-टीम भावना से बनाएंगे राजस्थान को खनन क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकांत ने खान विभाग के अधिकारियों को संदेश दिया है कि वैध खनन को बढ़ावा, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई व राजस्व बढ़ोतरी हमारा ध्येय होगा। उन्होंने बजट घोषणाओं की समयवद्ध क्रियान्विति पर जोर दिया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी टी. रविकांत ने शुक्रवार को खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव का कार्यभार संभालने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि समन्वित प्रयासों से खान क्षेत्र में विकास की गति को बनाए रखना है। उन्हांेने खनिज खोज कार्य में और अधिक तेजी लाने और नीलामी कार्य का रोडमेप बनाकर आगे बढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए देश दुनिया के माइन्स नक्शे पर राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाना है।

अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा, ओएसडी कृष्ण शर्मा, एसजी सुनील वर्मा, जेएलआर गजेन्द्र सिंह, एसएमई एनएस शक्तावत, केसी गोयल, उप निदेशक पेट्रोलियम रोहित मल्लाह सहित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *