प्रधानमंत्री दो अगस्त को वाराणसी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक समारोह में 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ की राशि का हस्तांतरण करेंगे। इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और अधिक से अधिक किसानों तक लाभ सुनिश्चित करने की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक, कुलपति एवं प्रमुख वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे। केंद्रीय मंत्री चौहान ने वाराणसी में होने वाले आयोजन में राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण स्तर पर किसानों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और देशव्यापी स्तर पर अभियान के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तय करने को कहा। उल्लेखनीय है कि किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 6 हजार रुपये की राशि 3 किस्तों में जारी होती है और प्रत्येक 4 माह में एक किस्त जारी की जाती है। वर्ष 2019 से शुरू हुई योजना के तहत अब-तक जारी 19 किस्तों में किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *