प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को धरती आबा जनजातीय अभियान के संबंध में एवं विभागीय कार्यो की प्रगति को लेकर मिनी सचिवालय सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत की। इस योजना से प्रशासन द्वारा जिले के जनजातीय बहुल गांवों के परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कार्य किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में 8 ब्लॉकों के 277 गांवों में जनजातीय समुदायों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को सुधारना, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार लाना और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के अंतर्गत 17 मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों से 25 योजनाओं पर काम किया जाएगा। इसके तहत जिले के जनजातीय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक बुनियादी ढांचा और आजीविका को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस योजना के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति और बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए सुचारु रुप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़कों की मरम्मत, पुल निर्माण एवं भवन निर्माण सहित अन्य विभाग से संबंधित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए उचित मॉनिटरिंग कर प्रगतिरत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आगामी त्योहारों को देखते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने डेंगू, मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप की आशंका के मध्येनजर स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में इलाज की सुविधाओं एवं फोगिंग इत्यादि कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न भूमि आवंटन के मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिन स्थानों पर वर्षा जल के भराव के कारण अभी तक समस्या बनी हुई है उन स्थानों का चिह्नीकरण कर समयबद्धता के साथ समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइलिंग के निस्तारण एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के भी निर्देश दिए।
सशक्त बारां अभियान के तहत लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर ने सशक्त बारां अभियान के तहत विशेष योग्यजनों के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। उन्होंने जिले के प्रत्येक सरकारी कार्यालय में जहां रैम्प की सुविधा नहीं है वहां आगामी 7 दिवस में रैम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विशेष योग्यजनों के लिए सर्टिफिकेट बनाने एवं सहायक उपकरण देने के लिए प्रत्येक 3 महीने में जिले के सभी 8 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तर पर विशेष योग्यजनों के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष योग्यजनों की परिवेदनाओं की जनसुनवाई के लिए नोड़ल अधिकारी नियुक्त कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा प्रत्येक अधिकारी विशेष योग्यजनों की परिवेदनाओं के प्रति गंभीर रहे और उन्हें समय पर राहत प्रदान करें।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित
जिला कलक्टर ने राजकार्य के प्रति कर्तव्य निर्वहन की सराहना करते हुए एवं सराहनीय कार्य और सहयोग की भावना के लिए अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, विभागीय अधिकारियों में नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल, आरएसआरडीसी सहायक अभियंता ओमप्रकाश गुर्जर एवं न्याय अनुभाग वरिष्ठ सहायक सचिन चौधरी को सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा आमजन के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, हमें अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करना चाहिए।
इस अवसर पर एडीएम दिवांशु शर्मा, एडीएम जबर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल, जिला परिषद एसीईओ हरीशचन्द मीणा, उपनिदेशक राकेश वर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई डी.आर क्षत्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा, एसई एन.एम. बिलौटिया, एसई प्रमोद झालानी, संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा, एलडीएम जनवेद मीना सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *