राष्ट्रपति ने बाल दिवस पर बच्चों से किया संवाद, आत्मविश्वासी नागरिक बनने का दिया संदेश

ram

नई दिल्ली। बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में विभिन्न स्कूलों और संगठनों के आए बच्चों के साथ संवाद किया। इस विशेष मौके पर राष्ट्रपति ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें आत्मविश्वासी, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना बेहद आवश्यक है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने बच्चों के साथ कुछ हर्षोल्लासपूर्ण पल भी बिताए। कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने वंदे मातरम् प्रस्तुत किया और कविताएं सुनाईं, जिनसे वातावरण उल्लासपूर्ण हो उठा। राष्ट्रपति ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।

बाल दिवस पर यह कार्यक्रम बच्चों में राष्ट्रप्रेम, रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *