कैंथरी में भगवान परशुराम शोभायात्रा की तैयारी, विप्र सेना ने किया जनसंपर्क

ram

कैंथरी। धौलपुर जिले की सैपऊ ग्राम पंचायत के ग्राम कैंथरी में पहली बार 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकलने जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आसपास के गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
विप्र सेना के जिलाध्यक्ष अजयकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के चंद छोरा, रूम का नगला, जगनेर, मवाली, मेवला, कानपुर आदि गांवों में जाकर विप्र बंधुओं और सभी 36 बिरादरी के लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कैंथरी ग्राम पंचायत में यह पहली बार इतनी विशाल शोभायात्रा आयोजित हो रही है, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल है।
अजयकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी लोग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। वे स्वयं रात-दिन गांवों में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सभी को निमंत्रण दे रहे हैं। शोभायात्रा की तैयारियों के तहत मंदिर में साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है और प्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसका वितरण शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों को किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर गांव के सभी बुजुर्गों से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है और उनके सुझावों को अमल में लाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। कैंथरी में पहली बार ऐसी भव्य शोभायात्रा के आयोजन को लेकर हर तरफ चर्चा है और सभी ग्रामवासी इसे यादगार बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं। घर-घर जाकर व्यक्तिगत निमंत्रण देने का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *