किसान रजिस्ट्री शिविरों की तैयारी पूर्ण, 11 अंको की यूनिक आई.डी. से मिलेगा सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ

ram

चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रदेश मे प्रत्येक किसान को 11 अंको का यूनिक फार्मर आई.डी. मिलेगा जिसे आधार नम्बर से लिंक किया जायेगा। इस फार्मर आई.डी. से सरकार की समस्त योजनाएं यथा पी.एम. किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, सब्सिडी इत्यादि का लाभ मिलेगा। पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में 05 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 03 दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेंगे, फार्मर आई.डी. से किसान के कृषि भू-खण्ड हिस्सा जोडा जायेगा। जिसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडा मोबाईल नम्बर, जमाबन्दी की प्रतिलिपियां शिविर मे लेकर आए। इस आई.डी. से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन मे आसानी होगी। किसानो को फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति एवं आपदा राहत राशि प्राप्त करने में सुगमता होगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ सीधे ही किसानो को मिल सकेगा। किसान रजिस्ट्री मे राजस्व रिकॉर्ड स्वतः अपडेट हो जायेगा। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आई.डी. अनिवार्य होगी।

05 फरवरी से लगेंगे शिविर

नोडल एवं भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी बीनू देवल ने बताया कि 05 फरवरी से चित्तौडगढ जिले की प्रत्येक तहसील की 01 ग्राम पंचायत 10 फरवरी से 02 ग्राम पंचायत एवं 17 फरवरी से 05 ग्राम पंचायत मे 03 दिवसीय शिविर आयेजित किये जायेंगे। शिविर मे तहसील स्तर के समस्त विभाग यथा पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग के अधिकारी मौजुद रहेंगे। शिविर मे आबादी पट्टा वितरण, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र संबंधी कार्य भी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *