बहरोड़। नीमराना कस्बे के ऐतिहासिक तालाब परिसर पर पूर्वांचल विकास सेवा समिति के बागेश्वर सिंह व सुमेर सिंह यादव ने बताया रविवार और सोमवार को मुख्य रूप से मनाए जाने वाले छठ पूजा पर्व को लेकर यंहा व्यापक तैयारी की गई। छठ की पूजा विधि अनुसार यह पर्व कुल मिलाकर चार दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है और सप्तमी को अरुण वेला में इस व्रत का समापन होता है। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहा-खा के साथ इस व्रत की शुरुआत होती है। इस दिन से स्वच्छता की स्थिति अच्छी रखी जाती है। उपासकों को पहले दिन लौकी और चावल का आहार ग्रहण किया जाता है। दूसरे दिन को लोहंडा-खरना कहा जाता है। इस दिन लोग उपवास रखकर शाम को खीर का सेवन करते हैं। खीर गन्ने के रस की बनी होती है। इसमें नमक या चीनी का प्रयोग नहीं होता है। तीसरे दिन उपवास रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ में विशेष प्रकार का पकवान ठेकुवा और मौसमी फल चढ़ाया जाता है। अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है। चौथे दिन बिल्कुल उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद कच्चे दूध और प्रसाद को खाकर व्रत का समापन किया जाता है। खरना होगा। पहला अर्घ्य रविवार को संध्याकाल में दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य सोमवार को अरुणोदय में दिया जाएगा। भक्तों ने बताया कि छठ पूजा के लाभ को लेकर मानना है कि लोगों को इस व्रत से संतान सुख से लेकर कई अदभुत लाभ होते है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनी देवी हॉस्पिटल के डॉ. गजराज यादव व नव आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय के चेयरमैन सतीश यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमराना नगर पालिका चेयरमैन माया शिवचरण गुप्ता ने की। रविवार को रात्रि माता के भजनों भोजपुरी कलाकार यूपी के प्रभात पांडे म्यूजिकल ग्रुप की ओर से माता के भजनों की प्रस्तुति रात्रि को दी जाएगी। इस मौके पर पूर्वांचल विकास सेवा समिति के अध्यक्ष माधेश्वर सुमेर सिंह यादव, प्रधान राम चंद्र सैनी, मनोज ठेकेदार, काशीनाथ यादव, बागेश्वर सिंह, प्रमोद गिनी, लाल साहब, दयाशंकर ठेकेदार, विनोद, विघन सिंह, काशीनाथ, संजय मास्टर, अशोक कुमार, रमेश ठाकुर, रमेश, संदीप, धर्मेंद्र कुमार अन्य लोग व्यवस्था में सहयोग किया।
छठ पूजा पर्व को लेकर तैयारियां पूरी
ram