सवाई माधोपुर। प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में ज़िला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में कलेट्रेट सभागार में अधिकारियों और औद्योगिक संगठनों की बैठक हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उद्यमियों व निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए जिले में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए एमओयू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान का आग्रह किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं के जल्द निस्तारण करने तथा निवेशकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डॉ. निधि शर्मा, महाप्रबंधक सुग्रीव मीना व रीको क्षेत्रीय प्रबंधक को उद्यमियों को राइजिंग राजस्थान 2024 में एमओयू करने से होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के निर्देश दिए।
बैठक में ज़िला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि राइजिंग सवाई माधोपुर का आयोजन 16 अक्टूबर को राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपूरा, सवाई माधोपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें निवेशकों के लिए स्थापित उद्योगों के विस्तार तथा विनिर्माण,सेवा क्षेत्र, होटल, रिसॉर्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा तथा फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत अब तक 49 करोड़ रूपए के 11 एमओयू प्राप्त हुए हैं। जिनमें ऊर्जा,होटल, रिसॉर्ट एवं विनिर्माण और अन्य गतिविधियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट आयोजन की तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित
ram


