बालोतरा। राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग एवं मिशन ज्ञान की ओर से ई-पाठशाला की शुरुआत की है। इसमें 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को लाइव कक्षाओं के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी कराई जाएगी। सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक लाइव क्लासेस लगेंगी। यह प्रति विषय 45 मिनट की रहेगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि ई-कक्षा, यू-ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं नियत समय पर लाइव होंगी। इसमें कक्षा 10 के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक अध्ययन विषय और 12वीं के गणित, जीव विज्ञान, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, रसायन इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी (अनिवार्य) व लेखाशास्त्र की लाइव कक्षाएं होगी। लाइव कक्षा का लिंक रोज सुबह स्माइल व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रधानाचार्य, सीबीईओ, पीईईओ व यूसीईईओ विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे। लाइव कक्षा की रिकार्डिंग ई-कक्षा यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी। विद्यार्थी व शिक्षक कभी भी इन्हें देख सकते हैं। इनकी अध्ययन सामग्री व प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकती है। कक्षा के दौरान विद्यार्थी अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा। इसका समाधान कक्षा के दौरान या आगामी कक्षा में शिक्षक द्वारा दिया जाएगा।
ई- पाठशाला से होगी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, सप्ताह में पांच दिन ऑनलाइन लाइव क्लासेस
					ram				
			
			
 

