मां वाउचर योजना से लाभान्वित हो रहीं गर्भवती महिलाएं : डॉ. वॉकाराम चौधरी

ram

बालोतरा। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुरूप गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए जिले में मां वाउचर संचालित की जा रही है। राज्य सरकार की महत्त्वाकाक्षी मां वाउचर योजना से जिले की महिलाएं लाभान्वित हो रही है। जिले में अब तक 13 सोनोग्राफी सेंटर योजना से जुड़ चुके हैं और 342 महिलाओ को वाउचर भी जारी किया जा चुका है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को इस योजना लाभ दिया गया।

सीएमएचओ डॉ. वाकाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मां वाउचर योजना की शुरुआत 18 सितंबर से की गई। जिसमें अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जिले की महिलाएं भी लाभान्वित हो रही हैं। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जा रही है। इसमे जिले के 13 निजों सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के क्षेत्र में निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, पीसीपीएनडीटी इंपैक्ट और ओजस को इंटीग्रेटेड कर ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की में गर्भकाल के दौरान की एक एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रत्येक माह की 09, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांच के साथ साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कृपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जारी किया जा रहा है। इस कूपन के माध्यम से गर्भवती महिला विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकती है। इसके अलावा पूर्व के भांति सरकारी सोनोग्राफी सेंटर पर निःशुल्क सोनोग्राफी जारी रहेगी। जिले में अब तक 342 गर्भवती महिलाओं की वाउचर जारी किए गए हैं। वाउचर एक माह तक वैलिड रहता है, इस कारण महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार सोनोग्राफी करवा सकती हैं। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, वहां से वाउचर जारी नहीं किए जाएंगे।

बालोतरा जिले में ये जुड़े
सोनोग्राफी सेंटर बाबा रामदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर बालोतरा, गंगाा सोनोग्राफी सेंटर, हितकारी अस्पताल, महावीर सोनोग्राफी सेंटर, मारवाड हॉस्पिटल एण्ड सोनोग्राफी सेंटर, पुष्पा हॉस्पिटल, विश्नोई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर बालोतरा, अपेक्स हॉस्पिटल एण्ड डाग्नोस्टिक सेंटर, जसनाथ जन सेवा संस्थान एण्ड सोनोग्राफी सेंटर, आनन्द हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर प्रा.लि., मातेश्वरी चिकित्सा केंद्र, शांति हॉस्पिटल, जी हॉस्पिटल जुड़ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *