प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागवार विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मिशन दृष्टि, बाबुल की बिटिया अभियान सहित जिला प्रशासन के अन्य नवाचारों की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबुल की बिटिया अभियान के अंतर्गत सभी पात्र एकल महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें व इस कार्य को प्राथमिकता से करें।
जिला कलक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी के बारे में चर्चा करते हुए ई-केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत फंक्शनल हाउस टेप कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की व इसके साथ ही पोषण ट्रैकर, सेम और मेम बच्चों, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी विभाग आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा केंद्रों पर दवाइयां की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करें व सभी अधिकारी आमजन हितार्थ कार्य करें।
बैठक में दैनिक जनसुनवाई, जनसुनवाई व रात्रि चौपाल में प्राप्त प्रकरणों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के बारे में चर्चा करते हुए कहा की सभी प्रकरणों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिले।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या ने लाइट्स पोर्टल के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर विहित डाटा नियमानुसार विहित समय पर अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



