प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : जिला स्तर पर ग्रामीण विकास सभागार में कार्यक्रम की लाइव वेब कास्टिंग

ram

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजनातंर्गत 17वी किश्त के तहत लगभग 9.25 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक राशि सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उक्त कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट जिला स्तर पर ग्रामीण विकास सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, कृषि उपज मंडियों, कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

जिला स्तर पर ग्रामीण विकास सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान लाइव वेबकास्ट के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *