गहलोत के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों का पोस्टर का हुआ विमोचन

ram

सीकर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत जी के आगामी 3 मई को जन्मदिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय सेवा कार्यों का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीकर एवं टीम अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा। इस सेवा कार्य श्रृंखला के पोस्टर का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विमोचन किया गया।पोस्टर विमोचन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीकर के अध्यक्ष राजेश सैनी के नेतृत्व में टीम ने गहलोत जी से भेंट कर कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्हें जन्मदिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।सेवा कार्य कार्यक्रम विवरण1 मई – प्रातः 11:00 बजे गौ सवामणी कार्यक्रम – गोपीनाथ गौशाला, सालासर रोड, सीकर,2 मई – प्रातः 11:00 बजे बच्चों में फल वितरण कार्यक्रम – कस्तूरबा सेवा संस्थान, शिवसिंहपुरा, नवलगढ़ रोड,3 मई – प्रातः 9:15 बजे रक्तदान शिविर – सैनी विश्राम सदन, एस.के. कॉलेज के सामने, सीकर,सीकर रत्न सम्मान समारोह 3 मई – दोपहर 2:15 बजे सेवा कार्यों में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान – सैनी विश्राम सदन, सीकर,पोस्टर विमोचन अवसर पर उपस्थित गणमान्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सैनी, पूर्व सरपंच हर्ष घासी राम सैनी, पार्षद वार्ड 49-50 सुरेश सैनी, ‘ब्लड बैंक’ के नाम से प्रसिद्ध मुकेश हर्ष, मंडल अध्यक्ष अजय नायक, पत्रकार प्रेम सैनी, यूथ विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र सैनी, ब्लॉक टीम से श्रीनिवास सैनी, उम्मेद कटारिया, मोईन बिसायती, रामावतार जादम, गंगाधर दानोदिया कालूराम ठेकेदार हर्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *