छोटीखाटू। तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को वृक्षारोपण दिवस का आयोजन किया गया है जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति भावनात्मक लगाव उत्पन्न होगा । वृक्षारोपण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख कारक प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पीईईओ विद्यालय राउमावि छोटीखाटू में रखा गया है। जिसमें नगरपालिका छोटीखाटू के प्रत्येक विद्यालय के (कक्षा 5 से 12) दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया है। डॉ.दिलीप चौधरी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक थैलिया का बढ़ता उपयोग मूक प्राणियों, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक है। अगर प्लास्टिक का उपयोग नहीं रोका गया तो आने वाले समय में धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने कपड़े और जूट के थैले अपनाने की अपील की और कहा कि प्रदूषण मुक्त भारत के लिए यह छोटा बदलाव जरूरी है। प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया और प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने के अनेकों सुझाव दिये एवं जन सामान्य में इसके प्रति रूझान में अभिवृद्धि के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृखंला के रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया। सभी प्रतिभागियों को एक एक पौधा उपहार स्वरूप जीवन रक्षा हॉस्पिटल छोटीखाटू द्वारा भेंट किया गया और सभी प्रतिभागियों को घर पर पौधरोपण कर उनकी देख भाल करने का संकल्प करवाया। पारितोषिक वितरण सौजन्य डॉ. दिलीप चौधरी जीवन रक्षा हॉस्पिटल ने विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक स्वरूप भेंट दी जायेगी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी 16 विद्यालयों के शिक्षकों एवं 34 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर भंवरलाल चोयल, विकास चौधरी, विनोद रोज, मधुसुदन चारण, अनुप्रिया, दयाल चौकिदार, रियाज शेख, अरफान अली, तेजसिंह शेखावत, अनिल टेलर सहित अन्य उपस्थित रहे।

छोटीखाटू में वृक्षारोपण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
ram