पदमपुर | करणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के पक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी हनुमान पूनिया अध्यक्ष एलएनपी नहर एवं पंचायत समिति प्रधान पति ने नामांकन पत्र वापस लेकर अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसंपर्क अभियान में जुड गए ! गुरमीत सिंह कुन्नर व पीसीसी सदस्य रूबी कुन्नर ने पूनिया व समर्थन में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही हनुमान पूनिया करणपुर विधानसभा क्षेत के एक कद्दावर नेता है जिनकी पकड़ हर वर्ग में मजबूत होने से कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलेगा । हनुमान पूनिया ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को देख उन्होने हमेशा कांग्रेस की विचारधारा को अपनाया है । पंचायत समिति सुनीता पनिया के नेतृत्व में तीन सालों में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए है और भविष्य में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गति प्रदान की जाएगी । प्लस फोटो हनुमान पूनिया व गुरमीत सिंह कुन्नर का साथ लगाए । समाचार जरूरी है ।
—————————-