झालावाड़। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर 30 जून को होने वाले उप चुनाव के तहत पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी में सरपंच पद के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेहूंखेड़ी के कमरा नम्बर 1 से 5 में मतदान होगा। वहीं पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत पाड़लिया में वार्ड संख्या 5 के वार्ड पंच पद के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाड़लिया के कमरा नम्बर 3 में मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक रहेगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) सत्यनारायण आमेटा ने दी।
गेहूंखेड़ी में सरपंच एवं पाड़लिया में वार्ड पंच के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित
ram