मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हाजी मुहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को दोपहर 12:30 बजे मुरादाबाद आ रहे है। वह यहां कुंदरकी रोड पर सपा का गढ़ बचाने के लिए बिस्किट फैक्ट्री के पास जनसभा करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां दो नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा है। राज्यसभा सदस्य जावेद अली को मूंढापांडे ब्लाक की जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर जिले के चारों विधायक जनसभा की तैयारी कराने में लगे हैं। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि साढ़े बारह बजे आने के बाद दोपहर दो बजे तक सपा मुखिया जनसभा में रहेंगे। उनका करीब डेढ़ घंटे का प्रोग्राम है। इस दौरान पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगे। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम बाद में तय होगा।

कुंदरकी सीट पर गरमाने लगी राजनीति, गढ़ बचाने के लिए दो बार आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव
ram