चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इससे पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। साथ ही सियासी समीकरण में बड़े बदलाव होने की संभावना भी बढ़ गई है। कारण है कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी ने गुरुवार को भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। इस फैसले की घोषणा समिति के वरिष्ठ नेता और सलाहकार पनरुट्टी एस रामचंद्रन ने की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब से यह समिति एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी। बता दें कि इस बात की जानकारी के देने के लिए हो रही प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम ओपीएस खुद भी मौजूद थे। समिति की ओर से यह भी बताया गया कि ओ. पन्नीरसेल्वम राज्य के कई हिस्सों का दौरा करेंगे और राजनीतिक हालात को देखते हुए भविष्य के गठबंधन पर फैसला किया जाएगा। इस फैसले से तमिलनाडु की राजनीति में नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं, खासकर 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए।

विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में बदला सियासी समीकरण, पन्नीरसेल्वम ने तोड़ा एनडीए से नाता
ram


