गंगापुर – भीलवाड़ा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत दुसरे दिन गंगापुर शहरी क्षेत्र में पोलियो की दवा पीने से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई ।
सुपरवाईज़र हरिवल्लभ शर्मा ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं सेक्टर प्रभारी डॉ. श्याम स्वरूप शर्मा ने क्षेत्र के हाई रिष्क एरिया कबीर खेडा,घान्चा बस्ती आदि में विजिट की बूथ पर कार्यरत कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। कल भी घर-घर जाकर छूटे हुये 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी।
डॉ श्याम स्वरूप शर्मा ने सभी वेक्सिनेटर से कहा कि गंगापुर क्षेत्र का कोई भी बच्चा 0 से 5 वर्ष का विजिट के दौरान छूटे नहीं व मकान नंबर सही से लगावे व निशान भी लगाना ना भूले। घान्चा बस्ती पर विजिट दौरान बूथ पर कार्यरत प्रीति एवं विमला बेरवा उपस्थित थे।
घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई, सेक्टर अधिकारीयो ने किया निरिक्षण
ram