रेल की पटरी से शवों को हटाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी का हाथ कटा

ram

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रेल की पटरी से दो शवों को हटाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक का हाथ कट गया और पुलिस वाहन का एक चालक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।यह हादसा रविवार शाम को दमोह जिले में करहिया भादौली रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मिश्रा एक ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने बताया कि जब मिश्रा शवों को हटा रहे थे तो अचानक एक ट्रेन आयी और वह उसकी चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मिश्रा का दाहिना हाथ कट गया।उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस वाहन का चालक यावर खान भी घायल हो गया। मिश्रा और खान को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई एम्बुलेंस से किसी दूसरे शहर के अस्पताल ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *