लक्ष्मणगढ़ (अलवर) विधानसभा चुनाव नजदीक है इस दौरान क्षेत्र में चुनावो के समय में माहौल खराब न हो इसे देखते हुए पुलिस ने टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।
गुरुवार को फ्लैग मार्च कस्बे के मालाखेड़ा रोड से पुराने बस स्टैंड जालूकी रोड एवं कठूमर रोड आदि से होकर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा पुलिस थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। थाना अंतर्गत कार्यरत एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। कहा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों को आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई।
चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…..
ram