नसीराबाद। सदर थाना इलाके के राजगढ़ गांव में भेरू माली हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि राजगढ़ गांव में एक मकान में लहू लुहान हालत में एक युवक का शव पड़ा है। नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय ने मौके पर पहुंच कर मृतक भेरूमाली के शव को कब्जे में लेकर नसीराबाद अस्पताल से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस के द्वारा एफएसएल टीम व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी करवाई गई थी। मामले में मृतक के भाई शंकर लाल ने सदर थाने में परिवार के ही गुलाब जतन दिनेश सांवरलाल व सीमा खिलाफ हत्या का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरताओं को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला के निर्देशन व सदर थाना सी आई प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा की तकनीकी सहायता एवं आम सूचना संकलित कर आरोपियों के संदिग्ध ठिकाने पर दबिश देकर मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी दिनेश पुत्र गुलाबचंद सावर पुत्र गुलाबचंद सीमा पत्नी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। रंजिश के चलते की हत्या == अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी सीमा ने मृतक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था जिसकी रंजिश के चलते अपने पति दिनेश व देवर सावर के साथ मिलकर भेरू की हत्या कर दी। गठित टीम में ये शामिल थे- सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय सहायक उप निरीक्षक उगमचंद हैंड कांस्टेबल श्री राम कांस्टेबल हैंड कांस्टेबल विमलेश कुमार महिला हैंड कांस्टेबल सीता देवी कांस्टेबल मुकेश जतन लखन हेमंत लखन महेंद्र संतोष रवि सुरेश विश्वास शामिल रहै।

भेरू माली हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया, महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार
ram