डीडवाना। कुचामन जिला पुलिस द्वारा आमजन में विश्वास अपराधियों में डर के उद्देश्य से एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले की कुल 20 पुलिस टीमों का गठन कर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु 114 स्थानों पर दबिशे दी गई।अभियान के दौरान 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1 प्रकरण आरएनसी एक्ट के तहत दर्ज किये गये।इसी तरह 15 गिरफ्तारी वारंटियों 7 प्रकरणों में वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।अभियान के दौरान इंसदादी कार्रवाई के तहत 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। राजेन्द्र कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार जिला के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगणों के द्वारा ऐरिया डोमिनेशन के तहत अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अल-सुबह विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान अल सुबह जिला हाजा के सभी थानों से टीमों का गठन किया।जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु स्थानों पर दबिशें दी गई।