जयपुर। जयपुर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दगंत आनन्द (आई.पी.एस.) ने बताया कि जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी और हुक्का पिलाने जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश सभी थानाधिकारियों और जिला स्पेशल टीम को दिए गए हैं।
इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस आयुक्तों की निगरानी में स्पेशल टीम और थानों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम दक्षिण, अशोक नगर थाना और विधायकपुरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध हुक्का बार्स पर कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई अशोक नगर क्षेत्र में की गई, जहां ओरा सेंट्रल सिप एंड डाइन कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाते हुए भंवर सिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। मौके से 11 हुक्के, चिलम, पाइप और 15 डिब्बी फ्लेवर जब्त किए गए। साथ ही 4 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया। दूसरी कार्रवाई में रिट्रीट बार एंड रेस्टोरेंट में प्रदीप कुमार को अवैध हुक्का पिलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। वहां से 3 हुक्के, चिलम, पाइप और 3 डिब्बी खुला फ्लेवर जब्त किया गया तथा 12 लोगों का चालान किया गया।
जयपुर दक्षिण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।



