बहरोड़। कोतवाली थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाईयां बिक्री व परिवहन करने के मामले में कस्बे के जैतुपरा मौहल्ला निवासी एक व्यक्ति के पास मिले बैग के अन्दर विभिन्न प्रकार की नशे वाली प्रतिबंधित दवाईयों को कब्जे में लिया। साथ ही राजसिंह पुत्र भूपसिंह मेघवाल निवासी जैतपुरा मौहल्ला बहरोड़ को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्यवाही शुुरू की। पूछताछ में आरोपी राजसिंह की निशान देही पर कस्बे में ही राजेश यादव की दुकान में बनाये गोदाम पर पहूॅचकर चैक किया गया। जहाॅ लगभग 40 लाख रूपये की कीमत की विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाईयां मिली जो नशे के लिए काम में ली जाती हैं। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि हम काफी लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे कि नशे जैसी विकृति को जो समाज में फैला रहे हैं उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाये। इसमें बहरोड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कि पहले एक छोटा कैच पकड़ा गया। उस कैच पर जब सूचना संग्रहण कर जांच की गई तो लगभग 40 लाख की प्रतिबंधित विभिन्न प्रकार की नशीली दवाईयां पकड़ी गई। इसके मुख्य अभियुक्त डा. अविनाश डेंटिस्ट है जो कोटपूतली में काम करता है। हांलाकि अभी तक वो नहीं पकड़ा गया है। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय हम उसे पकड़ लेंगे। उसके बाद तह तक जाकर प्लेयर किया जायेगा कि ये दवाईयां कहाॅ कहाॅ सप्लाई की जा रही है। साथ ही कहा कि समाज सहित हम सब की जिम्मेदारी है कि हमें ऐसा वातावरण तैयार करना है कि आने वाले समय में युवा नशे आदि से दूर रहें। बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। अगर आपके पास ऐसी गलत गतिविधियों की कोई सूचना हो तो पुलिस से शेयर करें। पुलिस उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस आमजन के सहयोग के लिए सदा तत्पर है।
पुलिस ने 40 लाख की प्रतिबंधित नशीली दवाएं पकड़ी
ram