पुलिस ने 14 साल से फरार तीन हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

ram

टपूकड़ा।थाना पुलिस ने डकैती के प्रयास के मामले 14 साल से फरार चल रहे 3000 रूपये ईनामी बदमाश को गिरफ़्तार किया।टपूकड़ा थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया की 6 अक्तूबर 2010 को मसीत रोड के पास हाईवे पर 3 बदमाशों द्वारा हथियारों से लैस होकर सडक पर जाते हुए वाहनों को लूटने का प्रयास करने का ममला किया गया है। पुलिस ने इसमे 3 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही लूट के मामले में गैंग का मुख्य आरोपी जानू पुत्र ईदरिश मेव निवासी इस्लामाबादी उटावड पलवल हरियाणा लम्बे समय से फरार चल रहा था। मंगलवार को थानाधिकारी भगवानसहाय को सूचना मिली कि फरार चल रहा आरोपी जानू पुत्र ईदरिश तावडू मे किसी दुकान पर बैठा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी टपूकडा से तावडू पहुंचे और आरोपी जानू पुत्र ईदरिश को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *