लाडनूं। निम्बी जोधा सहित आसपास के क्षेत्र में उपखंड में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। इसके तहत विभिन्न वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।साथ ही जिन वाहनों के नंबर नहीं है।बिना सीट बेल्ट के चला रहे हैं। मोबाइल पर बात करते समय चला रहे हैं।एवं विभिन्न तरह के स्टिकर वगैरह गाड़ियों पर लगाए रखे हैं। नाम लिखकर रखा है एवं विभिन्न तरह की अपराधी गतिविधियों जैसी भूमिका निभा रहे हैं उन सभी वाहनों पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है हाल ही में सड़क सुरक्षा महा अभियान का आगाज 1 जनवरी से हो चुका है यह 31 जनवरी तक चलेगा जिसको लेकर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है इसी के तहत निम्बी जोधा थाना पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के चलते हुए पांच वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे हैं और ₹3200 का जुर्माना पुलिस के द्वारा वसूला गया है जिन में शिशे पर लगी ब्लैक फिल्म उतरवायी गई है बिना नंबरी गाड़ियों को भी पुलिस ने चेक किया है उन पर भी नंबर लिखवा गए हैं एवं जिन गाड़ियों पर विप वगैरा लिखा हुआ है उन पर भी कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई एएसाई राजेन्द्र गिल के द्वारा की गई है उनके साथ में हेडकांस्टेबल बस्तीराम,कांस्टेबल रामचंद्र आदि मौजूद रहे हैं।

सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस की कार्रवाई पांच वाहनों के कांटे चालान 3200 का वसूला जुर्माना
ram


