प्रधानमंत्री शुक्रवार को केरल दौरे पर, तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य को रेल संपर्क की बड़ी सौगात देंगे। तिरुवनंतपुरम में वह तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार नई ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही शहरी आजीविका, विज्ञान एवं नवाचार, स्वास्थ्य और नागरिक सेवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को सुबह लगभग 10:45 बजे तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरे का प्रमुख आकर्षण रेल कनेक्टिविटी से जुड़ी चार नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—नागरकोइल–मंगलूरु, तिरुवनंतपुरम–तांबरम और तिरुवनंतपुरम–चारलापल्ली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा त्रिशूर–गुरुवायूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएगी। इन नई सेवाओं से केरल का तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ रेल संपर्क और मजबूत होगा। इससे यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी तथा पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

शहरी आजीविका को सशक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगे। यूपीआई से जुड़ा यह ब्याज-मुक्त क्रेडिट कार्ड स्ट्रीट वेंडर्स को त्वरित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को ऋण भी वितरित करेंगे, जिनमें बड़ी संख्या में केरल के स्ट्रीट वेंडर्स शामिल होंगे।

विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर–एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखेंगे। यह हब जीव विज्ञान और जैव-अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा तथा आयुर्वेद जैसे पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक जैव-प्रौद्योगिकी, सतत पैकेजिंग और ग्रीन हाइड्रोजन से जोड़ेगा। इससे स्टार्टअप, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रीचित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे। यह केंद्र जटिल मस्तिष्क रोगों के इलाज के लिए उन्नत उपचार उपलब्ध कराएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम के पूजप्पुरा में नए मुख्य डाकघर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक, तकनीक-सक्षम डाकघर डाक, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाओं की व्यापक सुविधा प्रदान करेगा, जिससे नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण को और मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *